India vs Sri Lanka 3rd T20I: Washington Sundar, youngest Indian to make T20 debut |वनइंडिया हिंदी

2017-12-24 5

Young Indian bowler Washington Sundar makes his T20I debut in the final match in the Wankhede Stadium in Mumbai. He made his ODI debut in the 1st ODI match in Daramshala against the same opponents. India wins toss and elects to bowl first in the final encounter of the 3 match series in the Wankhede Stadium in Mumbai. India have already clinched the series after winnning the match in Indore by 88 runs thanks to some superb knock by Rohit Sharma who scored fastest 100 in the T20I.



भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया और श्रीलंका ने इस मैच के लिए अंतिम एकादश में दोबदलाव किए हैं। आपको बता दें की टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल की जगह इस मैच में वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं इस मैच से वाशिंगटन सुंदर टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू कर रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में सुंदर ने अपना वनडे डेब्यू किया था | पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |